संतकबीरनगर, दिसम्बर 13 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शुक्रवार को सियरा सांथा में स्थित एक मैरेज हॉल में विवाह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें 217 जोड़ों ने सात फेरे लिए। इसमें 208 जोड़ों का हिन्दू धर्म की परम्परा से विवाह हुआ। 09 जोड़े का मुस्लिम धर्म की परम्परा के अनुसार निकाह कराया गया। इस दौरान सभी नव युगलों को लैगिंग समानता की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी मौजूद रहे। मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी के निर्देशन में विवाह सकुशल सम्पन्न हुआ। विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों , वर-वधू का हार्दिक स्वागत किया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के भव्य आयोजन पर सभी को ...