मिर्जापुर, नवम्बर 16 -- हलिया,(मिर्जापुर)। क्षेत्र के मवई कला गांव स्थित पंचशील डिग्री कालेज परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हलिया, लालगंज और छानबे विकास खंड के 194 जोड़ो की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह वैदिक मंत्रोचार के बीच शुभारभ हो गया। इनमें तीन मुस्लिम जोड़े भी शामिल हैं। हलिया ब्लाक के 64, लालगंज के 82 व छानबे के 47 जोड़ो की शादी के लिए पंजीकृत हैं। पूरे परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। वैदिक मंत्रों व घरातीयों,बरातीयों के उत्साह से पूरा माहौल उत्सवी बन गया है। शादी के जोड़े में वर-वधुओं को रश्मो-रिवाज के साथ सात फेरे लेने के लिए अलग-अलग सजे मंडप में पुरोहत सामूहिक रूप से वैवाहिक प्रक्रिया पूरी करने में जुटे रहे। विवाह के बाद वर-वधुओं को उपहार देकर विदाई दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...