मऊ, नवम्बर 23 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। पब्लिक महिला सहर पीजी कॉलेज, बरामदपुर के खेल मैदान में रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस समारोह में जिले के नौ विकास खंडों और तीन नगर पंचायतों से आए 170 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लिए। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख रानू सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य ने नवविवाहित वर वधू को प्रमाणपत्र सौंपकर आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं के मंगलगीत से कार्यक्रम परिसर गुंजायमान हो उठा था। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य और ब्लाक प्रमुख रानू सिंह ने दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विवाह में कोपागंज के 13, बड़राव के 20, अमिला के 7, मऊ नगर पालिका के 6, कुर्थीजाफरपुर के एक, चिरैयाकोट के 4, घोसी के 15, रानीपुर के 24, मुहम्मदाबाद के 27, परद...