मेरठ, नवम्बर 13 -- यूपी सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत बुधवार को दौराला के एमबी फार्म हाउस में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 95 हिन्दू और 28 मुस्लिम सहित कुल 123 जोड़ों ने अपने-अपने धर्मानुसार विवाह एवं निकाह की रस्में पूरी कीं। कार्यक्रम में विकास खण्ड दौराला के 40, सरधना के 24, सरूरपुर के 27, हस्तिनापुर व जानीखुर्द के 5, नगर पंचायत दौराला के 5, करनावल नगर पंचायत के 7, खिवाई के 4, लावड़ के 3 तथा नगर पालिका सरधना के 8 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, जिला पंचायत सदस्य अंकित मोतला और ब्लॉक प्रमुख दौराला शर्मिष्ठा भंडारी ने किया। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रह...