कुशीनगर, सितम्बर 18 -- कुशीनगर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ लेने के लिये आवेदकों द्वारा संबंधित ब्लॉको व नगर क्षेत्र के कार्यालयो में ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में होने वाले सामूहिक विवाह के लिये समाज कल्याण विभाग को 850 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य शासन की ओर से मिला है। इसके लिये विभाग नवंबर माह में पड़ने वाले विवाह मुहूर्त में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन शुरु करेगा। योजना का लाभ लेने के लिये अब तक लक्ष्य के करीब 8 सौ आवेदकों द्वारा आवेदन किया जा चुका है, जिसकी पात्रता सत्यापन के लिये विभाग ने ब्लॉक व नगर परिषद में पत्र भेजा है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में शासन की ओर से तय किये गये लक्ष्य के करीब आवेदन मिल चुके हैं। योजना के अंतर्गत 850 जोड़ों का विवाह कराने का लक...