मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत दिसम्बर माह में करीब 854 कन्याओं की शादी होने जा रही है। शासन द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य के सापेक्ष अभी 560 आवेदन आए हैं। जिला समाज कल्याण विभाग के द्वारा उक्त आवेदन पत्रों की जांच कराई जा रही है। इस बार जयमाला से पहले वर और वधु की बायोमैट्रिक हाजरी भी होगी। शासन स्तर पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को लेकर काफी बदलाव हुए है। पूर्व में योजना के तहत प्रत्येक जोडे पर 51 हजार रुपए खर्च होते आए है। जिसमें 35 हजार रुपए वधु के खाते में और 10 हजार रुपए का सामान दिया जाता था। वहीं छह हजार रुपए भोजन और अन्य व्यवस्था पर खर्च होते थे। अब शासन स्तर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत खर्च होने वाली धनराशि को 51 हजार से बढाकर एक लाख कर दिया गया है। जिसमें 60 हजार...