देवरिया, अक्टूबर 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के आयोजन क्रम में जिले में जिले के 16 विकास से कुल 813 ऑनलाइन आवेदन आए हैं। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने इसकी समीक्षा करते हुए सत्यापन में पारदर्शिता रखने का कड़ा निर्देश दिया है। जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत समाज अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा, सामान्य व अल्पसंख्यक वर्ग गरीब और जरूरतमंद लोगों की बेटियों के शादी के लिए संचालित है। अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में होने वाले आयोजन के मद्देनजर पात्र लोगों से ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है। इस क्रम में जिले के 16 विकास खंडों से कुल 813 ऑनलाइन आवेदन विभाग को प्राप्त हुए हैं। सभी आयो...