बदायूं, नवम्बर 26 -- बदायूं, संवाददाता। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 27 नवंबर को इस्लामियां इंटर कालेज में सामूहिक विवाह आयोजित होंगे। समाज कल्याण विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। योजना के तहत कन्या को एक लाख रुपये का लाभ मिलेगा। जनप्रतिनिधि व अधिकारी मिलकर दंपति को आशीर्वाद देंगे। शहर के इस्लामियां कालेज में गुरुवार 27 नवंबर को सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से सामूहिक विवाह कार्यक्रम कराया जायेगा। इसमें 300 से अधिक जोड़ों की शादियां कराई जायेंगी। समाज कल्याण विभाग ने 300 से अधिक आवेदकों का सत्यापन कर लिया है और दस्तावेज जांच कर लिये हैं। केवल अब मंडप पर दूल्हा व दुल्हन की फिंगर प्रिंट से हाजरी और ली जायेगी। जिसके बाद सामूहिक विवाह संबधित धर्म के रीति रिवाज क...