शाहजहांपुर, नवम्बर 23 -- इस वक्त ओसीएफ रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह उत्सव पूरे धूमधाम के साथ जारी है। मैदान खूबसूरत सजावट से चमचमा रहा है और लगभग 200 जोड़ों के शुभ विवाह की तैयारियां हैं। वर-वधू के परिवारों के साथ प्रशासनिक अधिकारी मंच पर मौजूद हैं। कार्यक्रम में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए हर वर-वधू का आधार आधारित बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया जा रहा है। मशीन पर अंगूठा लगते ही स्क्रीन पर नाम व पहचान दिख रही है। शादी क बाद जोड़ों के खाते में 60,000 की सहायता राशि भेजी जाएगी, साथ ही 25,000 का गिफ्ट किट भी उपलब्ध है। सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह खुद मॉनिटरिंग कर रही हैं। उन्होंने बताया कि पहली बार बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू की गई है, सभी जोड़े समय से आएं, सत्यापन पूरा होते ही धनराशि भेज दी जाएगी। मंच पर पहुंचे विशेष अतिथिवित्त मंत्री सु...