एटा, नवम्बर 5 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत ब्लॉक अलीगंज में विवाह संपन्न कराने के बाद नवविवाहित जोड़ों को शासन से निर्धारित वैवाहिक उपहार सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर कुल 81 नवविवाहित जोड़ों को सामग्री प्रदान की गई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत उपहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक परिसर में किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, डॉ. अशोक रतन शाक्य एवं भाजपा नेता जितेंद्र सिंह राठौर, जीतू राठौर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक विकास अधिकारी शिवशंकर शर्मा ने की। नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थ जीवन की शुरुआत के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई। सामग्री सूची में स्टील का बर्तन सेट, डिनर सेट, रजाई, गद्दा, तकिया, सिलाई मशीन, कुर्सी-टेबल, घड़ी, पंखा, बर्तन सेट, साड़ी, सूट, चांदी...