एटा, मार्च 7 -- शासन की महत्वांकाक्षी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य महिला आयोग सदस्य रेनू गौड़, सीडीओ डा. नागेन्द्र नारायण मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित करके किया। राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ ने बताया कि सरकार की मंशा है कि पात्रजनों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। इसी के तहत सामूहिक विवाह योजना का लाभ जनपद में पात्र लाभार्थियों को दिया जा रहा है। सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने कहा कि सभी जातियों के लोग एक मंडप में सबके साथ समानता का व्यवहार करते व सामाजिक रीति रिवाजों, परंपराओं से दाम्पत्य सूत्र में बधते हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शासन ने एक जोड़े शादी पर 51 हजार रू...