बागपत, नवम्बर 13 -- शहर के चमरावल रोड स्थित इंद्रदेव इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी में गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें 261 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। विधायकों और अधिकारियों ने नव दंपत्तियों को आशीर्वाद दिया। हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों की जोडे एक ही परिसर में विवाह और निकाह के बंधन में बंधी। शहनाई की मधुर धुनों, बैंडबाजे के गीतों और मेहमानों की तालियों के बीच नवविवाहित जोड़े मंच पर आए। विधायक योगेश धामा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह योजना गरीब परिवारों की बेटियों के जीवन में उजाला भर रही है। छपरौली विधायक डॉ. अजय कुमार शर्मा ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डीएम अस्मिता लाल ने स्वयं पुष्पवर्षा कर नवविवाहित जोड़ियों को शुभकामनाएँ दीं।

हिंदी हि...