अररिया, अगस्त 21 -- दशकों से लोगों की मांग हुई पूरी, टेंडर प्रक्रिया होते ही शुरू होगा निर्माण कार्य रानीगंज। एक संवाददाता मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड 13 और 16 में लक्ष्मी प्रधान के घर से उमेश पासवान के घर तक एनएच 327 ई में सड़क को जोड़ा जायेगा। यह सड़क दशकों से ईंट सोलिंग थी। इस सड़क का निर्माण कार्य के लिए 92 लाख 30 हजार 352 रुपये की प्राक्कलित राशि तैयार किया गया है। यह सड़क बनने से नगर पंचायत के एक बडी आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। यह सड़क दशकों से जर्जर थी। बरसात के समय इस सड़क पर लोगों का चलना दूभर हो जाता था। रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 और 16 में कच्ची पर डेढ़ से दो फिट गड्ढा व पानी कीचड़ रहने से यहां के लोगों का घर से निकलना दूभर हो जाता था। रानीगंज नगर पंचायत के ईओ अमित कुमार ने बताया की यह ...