पटना, जुलाई 18 -- पथ निर्माण मंत्री सह बांकीपुर विधायक नितिन नवीन ने शुक्रवार को राजधानी की तीन पथों का शिलान्यास किया। मौके पर मंत्री ने कहा कि राज्यभर में सुगम यातायात और जलजमाव से मुक्ति पर एनडीए सरकार तेजी से काम कर रही है। शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत सड़कों और नलों का निर्माण कराया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को मंत्री ने बांकीपुर विधानसभा के वार्ड नंबर 28 में अदिति कम्युनिटी हॉल से हेम प्लाजा तक 14.74 लाख से पीसीसी सड़क, डैफोडिल से डॉ. संगीता सिंह के आवास तक 40.50 लाख से पीसीसी पथ और भट्टाचार्य रोड मोड़, आशीष लोक अपार्टमेंट से फ्री प्रेस लेन होते हुए गली नंबर-1 तक 24.18 लाख से पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। मंत्री ने कहा कि इन पथों के निर्माण से शहरी क्षेत्रों में विकास को नई गति मिल...