पूर्णिया, मई 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तह पूर्णिया जिले के नगर निगम और नगर पंचायत क्षेत्र में 40 महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण होगा। यह कार्य बुडको के माध्यम से करवाया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि सभी रोड मानसून से पहले बनना शुरू हो जाएगा। इसके बाद शहरी क्षेत्र के अन्य छोटी-छोटी सड़कों की बारी आएगी। जिन जिन सड़कों के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिली है उनमें नगर निगम पूर्णिया क्षेत्रान्तर्गत वार्ड संख्या-02 में राजेन्द्र नगर मनीष सैलून से यादव जी के घर तक पी०सी०सी० सड़क निर्माण कार्य होना है। इसमें कुल लागत 15,82,213.00 रुपए होगी। वार्ड संख्या-02 में राजेन्द्र नगर शिवालय के निकट स्व० त्रिभुवन सिंह के घर से उत्तम राय के घर तक पी०सी०सी० सड़क निर्माण कार्य होगा। जिसकी कुल लागत 35,68,94...