औरंगाबाद, मई 31 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मिरिख दरखशां ने मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान शहर के आठ वार्डों सहित अन्य क्षेत्रों में पेयजल संकट का मुद्दा उठाया था। उनकी मांग पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री सचिवालय के संयुक्त सचिव मनोज कुमार ने पीएचईडी को मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के तहत जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य पार्षद ने मांग पत्र में बताया कि वार्ड नंबर 1, 2, 3, 4, 13, 14, 15 और 16 में जलापूर्ति पूरी तरह शुरू नहीं हुई है, जबकि वार्ड नंबर 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 में भी इस योजना के तहत पेयजल आपूर्ति की जरूरत है। वर्तमान में कई मुहल्लों में लोग प्याऊ से पांच सौ फीट पाइप के जरिए पानी लाकर अपनी दैनिक जरूरतें पूरी कर रहे हैं। सचिवालय के इस निर्देश से पेयजल संकट से जूझ रहे व...