घाटशिला, नवम्बर 10 -- घाटशिला (जमशेदपुर), संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता चंपाई सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सत्ता के नशे में इस कदर चूर हैं कि संस्कार तक भूल गए हैं। एक आदिवासी को अमर्यादित शब्दों से संबोधित कर रहे हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि मैं थोपा हुआ नहीं, आंदोलन से निकला नेता हूं। सोरेन ने रविवार को मीडिया के समक्ष अपनी व्यथा रखते हुए कहा कि हेमंत कहते हैं कि हमलोग झामुमो का खाकर मोटा ताजा हो गये और फिर जाकर भाजपा का खेत जोत रहे हैं। उन्हें यह पता नहीं है कि झामुमो के लिए खेत किसने बनाया है। मैंने और शिबू सोरेन ने मिलकर झारखंड अलग राज्य के लिए आंदोलन किया और उसी की उपज झामुमो है। सोरेन ने रविवार को मीडिया के समक्ष अपनी व्यथा रखते हुए कहा कि सबकुछ बैठे-बैठे मिल गया, आंदोलनकारी का दर्द क्या समझेंगे :...