मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को बिजली उपभोक्ताओं से संवाद करेंगे। इस संवाद में जिले के 67 हजार से अधिक उपभोक्ता शामिल होंगे। उपभोक्ताओं को संवाद स्थल तक पहुंचने के लिए जीविका दीदियों के साथ अन्य स्वयंसेवी संस्थान लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली योजना के संबंध में बीतचीत करेंगे। इस योजना को मुख्यमंत्री स्वयं उपभोक्ताओं को समझाएंगे भी। यह कार्यक्रम सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के बीच होगा। मुख्यमंत्री वेब कास्टिंग के माध्यम से बिजली उपभोक्तओं से जुड़ेंगे। संवाद का मुख्य कार्यक्रम रामदयालुनगर स्थित विद्युत अंचल अभियंता कार्यालय (डीसीआर भवन) में मुख्य कार्यक्रम होगा। बिजली कंपनी की ओर से कहा गया कि संवाद में जनप्रतिनिधियों, पंचायती राज सं...