कटिहार, जनवरी 9 -- आजमनगर। वर्ष 2002 में पंचायत समिति कोष से बने पलदंगा गांव से माशाल टोली गांव जाने वाली ईंट सोलिंग सड़क वर्तमान में कई जगहों पर गड्ढे में तब्दील हो गई है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बरसात के दिनों में गड्ढे में जल जमाव हो जाने से आवागमन बाधित हो जाता है। इस क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री सड़क संपर्क योजना से सड़क निर्माण की लगातार मांग की जा रही है। बावजूद इसके अब तक सड़क निर्माण कार्य कराए जाने के क्षेत्र में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीण प्रदीप कुमार शर्मा, सत्यम शर्मा, दिनेश सिंह, विकास कुमार, मोहम्मद हबीबुर रहमान, अब्दुल खालिक आदि ने कहा कि मुख्यमंत्री संपर्क योजना के तहत उक्त सड़क निर्माण कराया जाने के लिए सांसद, विधायक व मुखिया से लगातार मांग की जाती रही है। अब त...