मुरादाबाद, दिसम्बर 30 -- मुख्यमंत्री शादी अनुदान योजना के लाभ से वंचित करीब 400 आवेदक परेशान हैं। विभागीय छानबीन में इनका आवेदन लटक गया है। जनपद में दो आयोजन हुए, मगर इन्हें अवसर नहीं मिला। मुख्यमंत्री शादी अनुदान योजना में 2200 जोड़ों में आवेदन किया था, जिसमें 379 आवेदक जरूरी छानबीन में योजना का लाभ पाने से वंचित रह गए। किसी युगल के आधार का मिलान नहीं हो पाया तो किसी की पात्रता ही प्रमाणित नहीं हो पाई। अब ऐसे आवेदक समाज कल्याण विभाग की दौड़ लगा रहे हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी पंखुरी जैन का कहना है कि विभिन्न वजह से वंचित आवेदनों का विवरण तैयार किया गया है, जिसे लेकर शासन से पत्राचार किया जाएगा। शासन के निर्देश के अनुरूप ही इनके आवेदन पर विचार होगा। विभागीय छानबीन में 379 जोड़े अपात्र पाए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...