लखनऊ, नवम्बर 28 -- राष्ट्रपति सुबह करीब 11 बजे वायुसेना के विशेष विमान से अमौसी स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची। यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और एमएलसी डॉ महेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया। यहां से उनका काफिला सीधे सुल्तानपुर रोड स्थित ब्रह्मकुमारीज ट्रेनिंग सेंटर गुलजार उपवन पहुंचा। यहां ब्रह्मकुमारीज के भाई बहनों ने अतिथियों का अभिनंदन किया। मुर्मु के लखनऊ आगमन पर महापौर ने सौंपी नगर की चाभी लखनऊ। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के लखनऊ आगमन पर शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा महापौर सुषमा खर्कवाल ने परंपरा के अनुसार राष्ट्रपति को नगर की चाभी भेंटकर उनका स्वागत किया। सम्मान का प्रतीक नगर की चाभी ग्रहण कर राष्ट्रपति ने शहर के लोगों के प्रति स्नेह जताया और...