देहरादून, अप्रैल 26 -- देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थिति मुख्य सेवक सदन में सरकार के दायित्वधारियों के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि दायित्वधारी विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ ही जनता से फीडबैक भी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों की प्रगति रिपोर्ट मंत्रियों के साथ ही सीएम कार्यालय को भी उपलब्ध कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को राज्य के समग्र विकास के लिए मिलकर काम करना है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति पहुंचे यह सभी का ध्येय होना चाहिए। उन्होंने दायित्वधारियों से कहा कि वह विभाग की योजनाओं का नियमित रूप से अनुश्रवण करें और फीडबैक भी लें। उन्होंने कहा कि दायित्व मिलने के बाद आप सभी की जनसेवा के प्रति जिम्मेदारी बढ़ जाती है। उन्होंने विभागीय का...