मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- बुढ़ाना के डीएवी कॉलेज के छात्र उज्जवल राणा की आत्मदाह घटना के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (तोमर) ने मंगलवार को एक गंभीर ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिलाधिकारी को सौंपा। यूनियन ने इस मामले को प्रशासनिक लापरवाही और शिक्षा व्यवस्था की विफलता बताते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। मरने से पहले वायरल वीडियो में उज्जवल ने कुछ लोगों के नाम भी लिए हैं, जिन पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग यूनियन ने की है। संगठन ने कहा कि भविष्य में कोई छात्र फीस के दबाव में आत्महत्या जैसा कदम न उठाए, इसके लिए मुख्यमंत्री को आदेश देना चाहिए कि किसी भी स्कूल या कॉलेज में छात्रों पर फीस जमा करने का दबाव न बनाया जाए। संगठन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई ...