भभुआ, फरवरी 18 -- हेलीकॉप्टर को तो ग्रामीण देख लिए, पर मुख्यमंत्री को देख व सुन नहीं सके पेड़ की टहनियां, पानी की टंकी व दीवार पर चढ़कर देखने की कर रहे थे कोशिश (प्रगति यात्रा) भभुआ/अधौरा, हिन्दुस्तान टीम। कैमूर के पहाड़ी क्षेत्र अधौरा व कोहिरा डैम पर प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देखने-सुनने के लिए पहुंचे ग्रामीण निराश होकर लौट गए। प्रशासन द्वारा उन्हें कार्यक्रम स्थल से काफी दूरी पर ही रोक दिया गया। उनका कार्यक्रम भी चंद मिनटों में निपट जाने व वहां से रवाना हो जाने से ग्रामीण उन्हें देख नहीं सके। ग्रामीणों ने कहा, अफसरों ने रास्ते में ही उन्हें रोक दिया। जबकि वह लंबी दूरी पैदल चलकर यहां पहुंचे थे। उन्हें देखने के लिए अधौरा में पेड़ की टहनियों, पानी की टंकी व दीवार पर चढ़कर मुख्यमंत्री को देखने की ग्रामीण कोशिश कर रहे थे। ...