गंगापार, फरवरी 19 -- नगर पंचायत कार्यालय पर बुधवार को कोरांव नगर पंचायत के सभासदों द्वारा नगर पंचायत में मुख्यमन्त्री नगरोदय योजना के अंतर्गत डिजिटल लाइब्रेरी एवं विवाह घर/गेस्ट हाउस के लिए चार करोड़ 18 लाख स्वीकृत कराने के बाद चेयरमैन ओमप्रकाश केशरी को बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ सभासद वृजेन्द्र तिवारी ने कहा की नगर अध्यक्ष हमेशा नगर पंचायत के विकास के लिए प्रयासरत है। उनकी कथनी और करनी में एकरूपता होती है। नगर पंचायत की जनता ने जिस प्रकार से उनके ऊपर विश्वास दिखाया है वह भी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए नगर का चतुर्मुखी विकास कर रहे हैं। सभासद राजकुमार केशरी ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी खुलने से नगर पंचायत ही नहीं बल्कि कोरांव क्षेत्र के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शिक्षण के लिए एक एकीकृत स्थान मिले...