मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- सकरा/मुरौल। सीएम नीतीश कुमार ने विजयादशमी पर गुरुवार को सकरा में पांच व मुरौल में तीन विवाह मंडप भवन निर्माण कार्य का वीसी के माध्यम से शिलान्यास किया। इसमें सकरा की विशुनपुर बघनगरी, जगदीशपुर बघनगरी, पैगंबरपुर, केशोपुर, मड़वन उर्फ अजीजनगर और मुरौल के ईटहा रसूलनगर, बिशनपुर श्रीराम व महादपुर बदल पंचायत शामिल है। वहीं, सादिकपुर मुरौल पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर विधायक अशोक कुमार चौधरी, मुखिया दिनेश कुमार पुष्पम, सुभाषचंद्र दास, अवधेश सिंह, बबिता देवी, देव कुमार महतो, गिरीश कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...