किशनगंज, जुलाई 30 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मंगलवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना एवं मुख्यमंत्री दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कुल 08 लाभुकों को एक-एक लाख रुपये की सावधिक जमा पर्ची (फीक्स डिपोजिट सर्टीफिकेट) प्रदान की गई। इनमें 01 लाभुक मुख्यमंत्री दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत तथा 07 लाभुक मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत शामिल हैं। प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की गई यह राशि 3 वर्षों की अवधि के पश्चात परिपक्व होगी, जिसके बाद लाभुक इसे अपनी आवश्यकताओं के अनुसार उपयोग कर सकेंगे। इस पहल का उद्देश्य सामाजिक समरसता को बढ़ाव...