पटना, दिसम्बर 3 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा और विधान परिषद में सदन के नेता होंगे। जबकि, तेजस्वी प्रसाद यादव विधानसभा में और राबड़ी देवी विधानपरिषद में विपक्ष की नेता होंगी। सदन के अंदर इसकी घोषणा पर सदस्यों ने मेज थपथपाकर इसका स्वागत किया। बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने सदन के अंदर नीतीश कुमार को सदन का नेता व तेजस्वी यादव को विपक्ष के नेता के रूप में मान्यता देने की घोषणा की। इसी तरह विधान परिषद में सभापति अवधेश नारायण सिंह ने इसकी औपचारिक घोषणा की। उन्होंने नीतीश कुमार को सदन के नेता के रूप में जबकि पूर्व सीएम राबड़ी देवी को नेता प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता प्रदान करने की घोषणा की। विधानपरिषद में अब्दुलबारी सिद्दिकी विरोधी दल के मुख्य सचेतक होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...