सासाराम, मई 6 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत मंगलवार को पंचायत सरकार भवन पर आयोजित शिविर में 43 किसानों ने कृषि कनेक्शन के लिए आवेदन किए। बिक्रमगंज की घुसियां कला व घुसियां खुर्द में 7, दावथ की बभनवल व दावथ में 27, सूर्यपुरा की अगरेरकला व बलिहार में 3, दिनारा की अकोढ़ा व अरंग में 4 तथा संझौली प्रखंड की चांदी इंग्लिश व अमेठी में दो आवेदन मिले। बताया कि इसी तरह प्रत्येक पंचायत मुख्यालय में शिविर का आयोजन 10 जून तक किये जाएंगे। कैंप में प्रयास रहेगा कि स्थल पर ही अधिकाधिक कनेक्शन के लिए आवेदन जमा कराये जाएं। उक्त जानकारी देते हुए सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार ने दी। बताया कि इच्छुक किसान कृषि कनेक्शन के लिए सुविधा ऐप, वितरण कंपनी की पोर्टल, स्थानीय विद्युत कार्यालयों व शिविर के माध्यम से आवेद...