गोपालगंज, अगस्त 12 -- फुलवरिया। मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत मंगलवार को क्षेत्र के चयनित चार स्थलों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री का सीधा संवाद सुना और योजना की जानकारी ली। यह कार्यक्रम कोयलादेवा, कमलाकांत कररिया पंचायत भवन, गिदहां बंगाली कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय परिसर और तूरूकहां शिव मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। इन स्थलों पर बिजली कंपनी के कर्मियों ने संवाद कार्यक्रम से संबंधित शिविर लगाए, जिनमें पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में बिजली उपभोक्ता शामिल हुए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली निःशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा दोहराई। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार क...