जहानाबाद, अगस्त 10 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को विद्युत उपभोक्ताओं के साथ जनसंवाद करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री उपभोक्ताओं से सीधे लाइव जुड़ेंगे। मखदुमपुर में मुख्यमंत्री से संवाद के लिए चार जगह पर व्यवस्था किया गया है। मखदुमपुर हाई स्कूल परिसर, इक्किल हाई स्कूल परिसर, माछिल हाई स्कूल परिसर और कोहरा हाई स्कूल परिसर में उपभोक्ता लोग 10 बजे से मुख्यमंत्री से लाइव जुड़ेंगे। इस संबंध मे कनीय अभियंता दीपक पटेल ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त किया गया है। इससे उपभोक्ताओं को काफी लाभ हो रहा है। इस विषय पर मुख्यमंत्री उपभोक्ताओं को संबोधित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...