भागलपुर, नवम्बर 23 -- जगदीशपुर प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार पर बच्चों को कई प्रकार की गतिविधियां सिखाई गई। जिसमें बच्चे शनिवार को पाठ्यपुस्तक से हटकर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कर सामाजिक जीवन में अपने आप को समाहित करने का प्रयास करते हैं। वहीं मध्य विद्यालय जगदीशपुर के बच्चे द्वारा मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बाल अधिकार, बाल विवाह निषेध, बाल शोषण से संबंधित विषय पर गतिविधि कर समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि अब बच्चे विद्यालय में सिर्फ पाठ्यपुस्तक तक सीमित नहीं हैं। विद्यालय में बच्चों के स्वास्थ्य से लेकर उनको सफल नागरिक बनाने का भी प्रयास किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...