गोरखपुर, जून 11 -- गोरखपुर, निज संवाददाता राष्ट्रीय स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए, जनपद के 52 विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। विजेता खिलाड़ियों के लिए 12 जून को सुबह 10 बजे से महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, गोरखपुर में सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान विजेताओं को पुरस्कार राशि व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इसमें जनपद के 41 रजत व कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही 11 स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी का सम्मान मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की ओर से लखनऊ में किया जाएगा। जनपदीय सम्मान समारोह सतीश सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक सप्तम मंडल, गोरखपुर व डॉ. अमरकांत सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक गोरखपुर के संयोजन में संपन्न होगा। सम्मान समारोह की जानकारी मंडलीय क्रीड़ा ...