लखनऊ, दिसम्बर 14 -- कैसरबाग स्थित गांधी भवन सभागार में श्री भट्ट ब्राह्मण सभा लखनऊ की ओर से मेधावी छात्र सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि छावनी परिषद के उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने कहा कि "आज आप सिर्फ मेधावी छात्र ही नहीं, बल्कि हमारे राज्य व देश का उज्ज्वल भविष्य हैं। भाजपा सरकार भी हमेशा शिक्षा को प्राथमिकता देती आई है। मुख्यमंत्री विद्यार्थी योजना के जरिए सरकार मेधावियों को आगे बढ़ने का पूरा अवसर दे रही है।" गांधी भवन में समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि छावनी परिषद उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, विशिष्ट अतिथि आर्म्स फोर्स ट्रिब्यूनल चण्डीगढ़ के न्यायमूर्ति उमेश चन्द्र शर्मा, सभा के अध्यक्ष अजय कुमार राय, महामंत्री सत्येन्द्र शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का आगाज सांस्कृतिक टीम के बच्चों ने सरस्व...