गोपालगंज, नवम्बर 20 -- गोपालगंज, नगर संवाददाता। जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय गोपालगंज ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनान्तर्गत वर्ष 2025 में इंटरमीडिएट व मौलवी परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त छात्राओं तथा फौकानिया प्रथम श्रेणी प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने की प्रक्रिया जारी है। इस योजना के तहत कुल 2268 छात्र-छात्राओं को लाभ दिया जाना है। जिनमें से 1505 विद्यार्थी अब तक लाभान्वित किए जा चुके हैं। विज्ञप्ति के अनुसार शेष 763 आवेदन अभी तक कार्यालय में प्राप्त नहीं हुए हैं। इसलिए संबंधित छात्र-छात्राओं व उनके संस्थानों के प्राचार्यों से अनुरोध किया गया है कि वे आवश्यक कागजात के साथ अपना आवेदन 29 नवंबर तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में जमा कर दें। अंतिम तिथि के बाद जमा होने वाले आवेदन पर विचार नहीं क...