पूर्णिया, सितम्बर 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना बिहार सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य गरीब और मेधावी विद्यार्थियों को आर्थिक मदद देकर उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना है। इस योजना के तहत इंटर पास विद्यार्थियों को 15,000 रुपये तथा मौलवी और फोकानिया पास विद्यार्थियों को 10,000 रुपये की राशि दी जाती है। यह राशि विद्यार्थियों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से भेजी जाती है। मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत पूर्णिया जिले के इंटरमीडिएट के छात्रों को बड़ी सौगात मिली है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले के कुल 1341 इंटरमीडिएट विद्यार्थियों को 2,01,15,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। यह राशि सीधे विद्यार्थियों के बैंक खातों में भे...