पूर्णिया, जून 7 -- पूर्णिया,हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना-2025 पूर्णिया जिले की हजारों छात्राओं के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है, जो उन्हें शिक्षा के पथ पर अग्रसर होने के लिए आर्थिक संबल प्रदान करेगी। इस प्रकार की योजनाएं सरकार की छात्र हितैषी सोच को दर्शाती हैं। इसके तहत जिले के हजारों छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत पूर्णिया जिले को कुल 96.75 लाख रुपये का आवंटन किया गया है, जिससे कुल 1842 इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्राओं को लाभान्वित किया जाएगा। सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना राज्य के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने हेतु एक महत्वपूर्ण कदम है। योजना के तहत प्रत्येक छात्रा को 15 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी, जिससे वे अपनी...