नई दिल्ली, मई 15 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने मुख्यमंत्री विकास कोष के तहत 1400 करोड़ रुपये के बजट के स्थापना को मंजूरी दी है। यह कोष वित्त वर्ष 2025-26 तक दिल्ली में स्थानीय स्तर पर नागरिक आधारभूत ढांचे और सार्वजनिक सुविधाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से बनाया गया है। अधिकारियों के अनुसार, इस कोष के तहत अधिकतम 10 करोड़ रुपये तक की परियोजनाएं स्वीकृत की जाएंगी, हालांकि विशेष परिस्थितियों में मुख्यमंत्री इस सीमा को बढ़ा सकती हैं। कैबिनेट ने मुख्यमंत्री विकास कोष के तहत खर्च होने वाले बजट का दिशा-निर्देश व प्राथमिकता तय कर दिया है। इसके तहत स्कूलों, अस्पतालों में अतिरिक्त निर्माण, धोबीघाट निर्माण, स्लम क्षेत्रों में शौचालय ब्लॉक, सार्वजनिक पार्क, खेल परिसर, सामुदायिक भवनों का निर्माण व नवीनीकरण, वाटर कूलर, स्ट्र...