चतरा, सितम्बर 21 -- चतरा संवाददाता। जन जागरण केन्द्र के द्वारा शनिवार को मयुरहंड प्रखंड के मझगांवा गांव में मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, रांची द्वारा प्रायोजित कौशल उन्नयन योजना के अंतर्गत आयोजित 25 दिवसीय जुट क्राफ्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन किया गया। मुखिया श्री मनजीत सिंह ने उद्घाटन अवसर पर कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम क्षेत्र के युवाओं और महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने प्रतिभागियों से आत्मनिर्भर बनने और अपने हुनर के माध्यम से गांव की आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाने का आह्वान किया। प्रखंड उद्यमी समन्वयक सुमन कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण से प्रतिभागियों को जुट क्राफ्ट उद्योग की तकनीकी और व्यावसायिक जानकारी प्राप्त होगी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षण के दौरान उत्पाद निर्माण, विपणन और पैकेजिंग पर व...