खगडि़या, सितम्बर 25 -- खगड़िया, नगर संवाददाता 25 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पनसलवा एवं सतीश नगर आगमन को लेकर सभी स्तर से प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी जगह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं एवं अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गई है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगभग 555 करोड़ की लागत से ढाई सौ से अधिक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इधर डीएम नवीन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले जिले के सतीश नगर पहुंचेंगे। जहां दिवंगत पूर्व सीएम सतीश प्रसाद सिंह के प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद वे पनसलवा पहुंचेंगे। जहां विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के साथ-साथ लाभार्थियों से संवाद स्थापित करेंगे साथ ही...