रांची, नवम्बर 13 -- खूंटी, संवाददाता। झारखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए दो वर्ष पूर्व घोषित मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अब तक लागू नहीं हो सकी है। इसको लेकर झारखंड विकास मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर योजना को जनहित में लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत युवाओं को 40 प्रतिशत अनुदान पर ऋण देने का लक्ष्य था, ताकि वे स्वरोजगार कर सकें। लेकिन अब तक किसी भी जिले को राशि का आवंटन नहीं हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि योजना को शीघ्र लागू कर बेरोजगार युवाओं को राहत दी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...