नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर बुधवार सुबह कर्तव्यपथ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सेवा संकल्प यात्रा निकालने के साथ मेगा रक्तदान शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों, जनप्रतिनिधियों, युवाओं आदि ने रक्तदान किया। शिविर में 1157 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। इस विशेष आयोजन में दिल्ली के सांसद, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री, विधायक और पार्षदों के अलावा भाजपा नेता व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि शिविर में शुरू में केवल दो घंटे में ही 800 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ, जो सेवा और समर्पण की अद्भुत मिसाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...