नई दिल्ली, मई 17 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने शनिवार को शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के सिंगलपुर गांव और पीतमपुरा के क्यूयू ब्लॉक में नई जल पाइपलाइन परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों के साथ चर्चा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और निवासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इन दोनों परियोजनाओं पर करीब 1.52 करोड़ रुपये की लागत आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि दिल्ली के हर कोने में स्वच्छ और पर्याप्त पानी की आपूर्ति हो। सिंगलपुर गांव के लोग लंबे समय से पानी की कमी से परेशान थे। इस नई पाइपलाइन के जरिए अब यहां के निवासियों को नियमित और स्वच्छ पानी मिलेगा। उन्होंने स्थानीय लोगों स...