फरीदाबाद, दिसम्बर 10 -- नूंह। मुख्यमंत्री राहत कोष से चिकित्सा के लिए मिलने वाली वित्तीय सेवा के लिए अब सरल पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इससे आर्थिक सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया और अधिक सरल, सुगम एवं पारदर्शी हो गई है। उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि आवेदक अपनी पीपीपी (परिवार पहचान पत्र) आईडी के माध्यम से सरल पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के दौरान चिकित्सा बिल, ओपीडी बिल तथा चिकित्सा से संबंधित आवश्यक दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। उपायुक्त अखिल पिलानी ने आवेदन की जांच व स्वीकृति प्रक्रिया के संबंध में बताया कि पोर्टल पर आवेदन दर्ज होने के बाद इसे संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के पास भेजा जाएगा। जनप्रतिनिधि पांच दिन के भीतर अपनी अनुशंसा सहित आवेदन को डीसी कार्यालय भेजेंगे। इसके बाद आवेदन को संपत्ति सत्यापन हेतु संबंधित तहसी...