लखनऊ, जून 11 -- -पहली बार आयोजित होने जा रहे मुख्यमंत्री विद्यालयी खेल पुरस्कारों के तहत स्वर्ण पदक विजेताओं को करेंगे सम्मानित -लोकभवन में आयोजित समारोह में स्वर्ण पदक विजेताओं को मिलेगा नकद पुरस्कार, प्रशस्ति-पत्र और मेडल -नेशनल स्कूल गेम्स के एकल वर्ग में स्वर्ण पदक विजेताओं को 75 हजार और टीम गेम के स्वर्ण विजेताओं को मिलेंगे 35 हजार रुपए -रजत और कांस्य विजेताओं का जनपदों में होगा सम्मान, डीएम, प्रभारी मंत्री, विधायक या अन्य जनप्रतिनिधि करेंगे सम्मानित -राष्ट्रीय खेलों में यूपी के 363 खिलाड़ियों ने जीते 179 मेडल्स, नकद पुरस्कार से खेलों को मिलेगा करियर के रूप में बढ़ावा लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने की ऐतिहासिक पहल की...