हल्द्वानी, दिसम्बर 27 -- हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को कोटाबाग में आयोजित पहाड़ पच्छयाण महोत्सव में शिरकत करेंगे। सीएम के वरिष्ठ निजी सचिव भूपेन्द्र सिंह बसेड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह 9.50 बजे जीटीसी हेलीपैड देहरादून से प्रस्थान कर 10 बजे राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग हेलीपैंड पहुंचेंगे। जहां से वह कार से प्रस्थान कर 10.55 बजे पीएमश्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज कोटाबाग पहुंचेंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद कोटाबाग में घोड़ा लाइब्रेरी के पहाड़ पच्छयाण महोत्सव में हिस्सा लेंगे। कोटाबाग में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। 1.30 बजे कोटाबाग से रवाना होकर 1.55 बजे सहस्त्रधारा हेलीपैड देहरादून पहुंचेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...