लखनऊ, मई 18 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मिला। संगठन के अध्यक्ष संजय शुक्ला और महामंत्री नंद किशोर सिंह के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल नें इस दौरान सबसे पहले सीएम योगी को नव-निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया। प्रतिनिधि मंडल में लखनऊ विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष राकेश यादव, आगरा विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश चौधरी, कानपुर विश्वविद्यालय के महामंत्री अभिषेक त्रिवेदी एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महामंत्री रमेश चंद यादव शामिल थे। वार्ता के बाद महासंघ के अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री ने महासंघ के शपथ ग्रहण समारोह में आने क...