मुरादाबाद, मई 18 -- भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मिलकर रोडवेज बस स्टैंड शुरू करने समेत क्षेत्र की कई समस्याएं रखकर क्षेत्र के विकास पर विस्तार से चर्चा की। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान शनिवार को मुख्यमंत्री से लखनऊ में मिले और मुरादाबाद जिले का औद्योगिक क्षेत्र ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र में में बनाए जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि ठाकुरद्वारा उत्तराखंड का सीमावर्ती क्षेत्र है, यहां पर औद्योगिक क्षेत्र बनने से पूरे जिले को लाभ होगा। युवाओं को रोजगार के ज्यादा अवसर प्राप्त होंगे । विधानसभा क्षेत्र में नेपा प्लांट के लिए अधिग्रहित की गई जमीनों को किसानों को लौटाने के लिए मुख्यमंत्री से निवेदन किया। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नेपा क्षेत्र में उद्योग स्...