प्रयागराज, जुलाई 28 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्रयागराज में रहेंगे। सीएम सर्किट हाउस में प्रयागराज और विंध्याचल मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने सर्किट हाउस में अफसरों के साथ बैठक कर तैयारियों को देखा। सीएम सुबह 10:45 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से सर्किट हाउस आएंगे। सर्किट हाउस में प्रयागराज और विंध्याचल मंडल के सांसदों, विधायकों और एमएलसी के साथ बैठक करेंगे। सीएम का फिलहाल कोई अन्य कार्यक्रम प्रस्तावित नहीं है। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों के लिए सोमवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने सर्किट हाउस में अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान सभी विभागों के अफसरों को अपने यहां किए गए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट बनाने के ...