बरेली, अगस्त 4 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे से पहले नगर निगम और बीडीए समेत तमाम विभागों के विकास प्रोजेक्ट्स में अचानक तेजी आ गई है। लंबे समय से धीमी गति से चल रहे निर्माण, सौंदर्यीकरण और सफाई अभियानों में अब चौकसी और सक्रियता साफ नजर आने लगी है। शहर के प्रमुख मार्गों की पैचिंग, सड़क चौड़ीकरण, और स्ट्रीट लाइट की मरम्मत जैसे कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। इसके साथ ही जिन क्षेत्रों से मुख्यमंत्री का काफिला गुजरने की संभावना है, वहां विशेष सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं। निगरानी समितियां बनाई गई हैं जो विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की रिपोर्ट प्रतिदिन उच्च अधिकारियों को भेज रही हैं। इन कार्यों पर विशेष जोर -सड़क निर्माण, नाली सफाई और हरियाली पर विशेष जोर -सार्वजनिक स्थलों का सौंदर्यीकरण तेज -पिछले रुके हुए कार्यों को प्राथमिकत...